LPG Cylinder Explodes in Dwarka: दिल्ली के द्वारका में एलपीजी सिलेंडर फटने से पांच घायल
(Photo Credits Pixabay)

नई दिल्ली, 1 नवंबर : दिल्ली के द्वारका इलाके में एक घर में सिलेंडर फटने से पांच लोग झुलस गए. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. घायलों की पहचान द्वारका के पालम विहार निवासी राधे श्याम, राम भरोसे, चंद्र, सत्य नारायण और अनिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10 बजे इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन को मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई.

पहुंचने पर पता चला कि एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "घर क्षतिग्रस्त हो गया और घरेलू सामान भी जल गया. उनमें से तीन गंभीर रूप से झुलस गए और उनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है." यह भी पढ़ें : आसान और रैपिड रक्त जांच से बच्चों में टीबी का सटीक निदान संभव : लांसेट अध्ययन

घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा किया गया. अधिकारी ने बताया कि द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 और 337 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.