Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में 'लाडली बहनों' के खाते में इस हफ्ते आएंगे 6वीं क़िस्त के पैसे! जारी होने को लेकर आई ये अपडेट
महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने लेकर जुलाई महीने से लाडली बहन योजना शुरू की हैं. जिस योजना के तहत करीब 2,5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1500 रुपये के हिसाब से पांच महीने के पैसे आ चुके हैं. वहीं 6 वीं क़िस्त यानी दिसंबर महीने के पैसे का लाभार्थी महिलाओं को इंतजार है
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने लेकर जुलाई महीने से लाडली बहन योजना शुरू की हैं. जिस योजना के तहत करीब 2,5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1500 रुपये के हिसाब से पांच महीने के पैसे आ चुके हैं. वहीं 6वीं क़िस्त यानी दिसंबर महीने के पैसे का लाभार्थी महिलाओं को इंतजार है. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं. क्योंकि इस हफ्ते उनकी अगली क़िस्त कभी भी जारी हो सकती है.
सीधे उनके खाते में ट्रांसफर होते हैं पैसे
इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, जो उनकी वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह भी पढ़े: Maharashtra Ladli Bahin Yojana 2024: खुशखबरी! मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त इस तारीख को होगी जारी, जानें डेट
आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज और पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है. योजना के तहत पंजीकरण कराने के बाद, महिलाएं सरकार की सहायता प्राप्त कर सकती हैं. अगर कोई लाभार्थी अपनी क़िस्त प्राप्त करने में सक्षम नहीं होती, तो उसे संबंधित विभाग से संपर्क करने की सलाह दी जाती है. फिलहाल नए फार्म को लेकर आवेदन की फिर से घोषणा नहीं हुई हैं.
ऐसे चेक करें स्टेटस
महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आपको की आधिकारिक वेबसाइट Maharashtra @ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लाभार्थी की स्थिति देखने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है. आपको मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से कोई भी एक जानकारी दर्ज करके और कैप्चा कोड दर्ज करके गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक कर दें. इसके बाद ओटीपी डाल दें आपको स्टेटस दिख जाएगा.
इस महीने से आ सकते हैं ₹2100
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025 का आर्थिक बजट पेश होने के बाद मार्च महीने से 1500 की जगह 2100 रुपये मिल सकते हैं। क्योंकि महायुती ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले ऐलान किया था कि यदि चुनाव में जीतकर वे वापस आते हैं, तो इस रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये करेंगे। महायुती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रदेश में एक बार फिर से महायुती की सरकार बनी. पिछली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थे, जबकि इस बार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कमान सौंपी गई है.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत 1 जुलाई 2024 से आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये मिल रहे हैं. इसका फायदा राज्य की 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल चुका है.
जानें योजना के बारे में और उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा "मुख्यमंत्री - माझी लड़की बहिन योजना" शुरू की गई. इस योजना का उद्देश्य राज्य की 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देना, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है. महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से ₹1,500/- का वित्तीय लाभ मिलेगा.