ITR Filing Online 2021-22: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की लास्ट डेट करीब आ रही है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. ITR भरने की लास्ट डेट करीब आ रही है और इसे दाखिल करने के लिए आपके पास महज हफ्ते भर का समय है. टैक्सपेयर्स को अंतिम दिन से पहले ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न जमा कर देना चाहिए. यह आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि निर्धारित तिथि तक इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) न भरने से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. Work From Home New Rules: वर्क फ्रॉम होम के लिए नए नियम लागू, 50% कर्मचारियों को ऑफिस आना जरूरी.
आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से ITR दाखिल करने की डेडलाइन या लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. इस तारीख तक टैक्स पेयर्स वित्त वर्ष 2021-22 या आकलन वर्ष 2022-23 के लिए अपना रिटर्न भर सकते हैं.
इस बीच आयकर विभाग (ITD) भी लगातार टैक्सपेयर्स से अपील कर रहा है अंतिम तिथि से पहले इनकम टैक्स रिटर्न जमा कर लें. लास्ट डेट तक आयकर रिटर्न दाखिल न करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं तो आयकर विभाग से नोटिस आ जाएगा. इसके बाद आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी देना होगा.
5000 रुपये तक लगेगा जुर्माना
लास्ट डेट तक ITR फाइल न करने पर आपको जुर्माना देना होगा. अगर आपकी इनकम पांच लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. वहीं यदि आपकी की कुल वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम है तो फिर 1,000 रुपये तक पेनल्टी देनी पड़ सकती है.