How To Check IRFC IPO Allotment: आईआरएफसी के शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट, आपको मिला या नहीं ऐसे करें चेक
कम समय में पैसों में इजाफा हो इसे ध्यान में रखकर लोग शेयर बाजार सहित कई जगहों पर निवेश करते हैं. ऐसे में आईपीओ भी एक बेहतर विकल्प है. इस साल कई कंपनियों के आईपीओ आने वाले है यह जानकारी पहले ही सामने आयी है. इसी कड़ी में साल का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC IPO Allotment) ने लाया है. ऐसे में इस आईपीओ की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए आज बड़ा दिन है. ग्राहक जानना चाहते हैं कि आईआरएफसी का आईपीओ उन्हें मिलेगा या नहीं.
मुंबई, 25 जनवरी 2021. कम समय में पैसों में इजाफा हो इसे ध्यान में रखकर लोग शेयर बाजार सहित कई जगहों पर निवेश करते हैं. ऐसे में आईपीओ भी एक बेहतर विकल्प है. इस साल कई कंपनियों के आईपीओ आने वाले है यह जानकारी पहले ही सामने आयी है. इसी कड़ी में साल का पहला आईपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC IPO Allotment) ने लाया है. ऐसे में इस आईपीओ की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए आज बड़ा दिन है. ग्राहक जानना चाहते हैं कि आईआरएफसी का आईपीओ उन्हें मिलेगा या नहीं.
बता दें कि आईआरएफसी के इस आईपीओ को 3.49 गुना लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है. ऐसे में जिन यूजर्स ने इसे सब्सक्राइब किया है वे जानने के लिए उत्सुक हैं कि उन्हें यह आईपीओ मिलेगा या नहीं. ऐसे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा की आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ है या नहीं. यह भी पढ़ें-Gland Pharma IPO: ग्लैंड फार्मा का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला, जानिए कीमत व अन्य डिटेल्स
ज्ञात हो कि आईपीओ आपको अलॉट हुआ है या नहीं यह चेक करना बहुत आसान है. आप रजिस्ट्रार और बीएसई-एनएसई की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में चेक कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको पैन नंबर की जानकारी मुहैया करानी पड़ेगी. इसके साथ ही एप्लीकेशन नंबर की भी जानकारी देनी पड़ेगी. उसकी जानकारी भरने के बाद आप अलॉटमेंट की जानकारी देख सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां मांगी गई जानकारी ठीक से भरे और उसे फॉलो करे. जिससे आप आईपीओं का स्टेट्स जान सकते हैं.
गौर हो कि आईआरएफसी की तरफ से जारी किये गए इस आईपीओ का प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस आईपीओ को लेकर दिग्गजों की राय भी काफी पॉजिटिव है. हालांकि आईआरएफसी के आईपीओ के मार्केट में आने से पहले इसे लेकर माहौल पहले से बन गया था.