Share Market Updates: शेयर बाार में रहेगी धूम! इस हफ्ते 14 नए IPO और 10 लिस्टिंग के लिए हो जाएं तैयार

Share Market News Hindi: शेयर बाज़ार में निवेश करने वालों के लिए यह हफ्ता काफी एक्शन से भरा रहने वाला है. 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कुल 14 कंपनियाँ अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला रही हैं. इनमें बड़ी (मेनबोर्ड) और छोटी-मझोली (SME) कंपनियाँ दोनों शामिल हैं. इसके साथ ही, 10 नई कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे, यानी उनकी ट्रेडिंग शुरू होगी.

मेनबोर्ड के बड़े IPO

इस हफ्ते पांच बड़ी कंपनियाँ अपना IPO लेकर आ रही हैं: लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड, आदित्य इंफोटेक लिमिटेड, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड, एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड, और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL).

आइए कुछ प्रमुख IPO के बारे में जानते हैं:

1. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड (NSDL)

  • कंपनी का काम: NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. यह निवेशकों के शेयरों और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रखती है. कंपनी के पास 4 करोड़ से ज्यादा निवेशक खाते हैं और यह ₹51.1 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को संभालती है.
  • IPO की जानकारी:

    • खुलने की तारीख: 30 जुलाई
    • बंद होने की तारीख: 1 अगस्त
    • प्राइस बैंड: ₹760 – ₹800 प्रति शेयर
    • लॉट साइज: 18 शेयर (यानी कम से कम 18 शेयर खरीदने होंगे)
    • लिस्टिंग: यह BSE पर लिस्ट होगी.

2. लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance)

  • कंपनी का काम: यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. यह छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को लोन, गाड़ी के लिए लोन, और कंस्ट्रक्शन लोन जैसे कई तरह के कर्ज देती है. कंपनी के 26,000 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिनमें से 38.19% ने पहली बार कर्ज लिया है.
  • IPO की जानकारी:

    • खुलने की तारीख: 29 जुलाई
    • बंद होने की तारीख: 31 जुलाई
    • प्राइस बैंड: ₹150 – ₹158 प्रति शेयर
    • लॉट साइज: 94 शेयर
    • लिस्टिंग: यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगी.

3. आदित्य इंफोटेक (Aditya Infotech)

  • कंपनी का काम: यह कंपनी 'CP प्लस' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और निगरानी वाले प्रोडक्ट्स बेचती है. इसके कैमरे और सिक्योरिटी सिस्टम बैंक, अस्पताल, स्कूल, रिटेल और पुलिस जैसी कई जगहों पर इस्तेमाल होते हैं.
  • IPO की जानकारी:

    • खुलने की तारीख: 29 जुलाई
    • बंद होने की तारीख: 31 जुलाई
    • प्राइस बैंड: ₹640 – ₹675 प्रति शेयर
    • लॉट साइज: 22 शेयर
    • लिस्टिंग: यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगी.

इस हफ्ते होने वाली नई लिस्टिंग (Market Debuts)

IPO के बाद जब किसी कंपनी के शेयर पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदे-बेचे जाते हैं, तो उसे लिस्टिंग कहते हैं. इस हफ्ते इन कंपनियों की लिस्टिंग होगी:

  • ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड: 31 जुलाई
  • GNG इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडिक्यूब स्पेसेज: 30 जुलाई
  • शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड: 1 अगस्त

इसके अलावा, SME सेगमेंट में सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स, TSC इंडिया, सेलोव्रैप इंडस्ट्रीज, श्री रेफ्रिजरेशन्स और पटेल केम स्पेशलिटीज जैसी कंपनियाँ भी बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी.

इस हफ्ते आने वाले सभी IPO की लिस्ट (28 जुलाई – 1 अगस्त)

कंपनी खुलने की तारीख बंद होने की तारीख लिस्टिंग की तारीख प्राइस बैंड (₹) इश्यू साइज (करोड़ शेयरों में)
NSDL 30-जुलाई 01-अगस्त 06-अगस्त 760-800 5.01
आदित्य इंफोटेक 29-जुलाई 31-जुलाई 05-अगस्त 640-675 1.93
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस 29-जुलाई 31-जुलाई 05-अगस्त 150-158 1.61
M&B इंजीनियरिंग 30-जुलाई 01-अगस्त 06-अगस्त 366-385 1.69
श्री लोटस डेवलपर्स 30-जुलाई 01-अगस्त 06-अगस्त 140-150 5.28
रेपोनो 28-जुलाई 30-जुलाई 04-अगस्त 91-96 0.28
उमिया मोबाइल 28-जुलाई 30-जुलाई 04-अगस्त 66.00 0.37
केटेक्स फैब्रिक्स 29-जुलाई 30-जुलाई 05-अगस्त 171-180 0.39
बी.डी इंडस्ट्रीज 30-जुलाई 01-अगस्त 06-अगस्त 102-108 0.42
मेहुल कलर्स 30-जुलाई 01-अगस्त 05-अगस्त 68-72 0.30
टैकीयोन नेटवर्क्स 30-जुलाई 01-अगस्त 06-अगस्त 51-54 0.38
कैश उर ड्राइव मार्केटिंग 31-जुलाई 04-अगस्त 07-अगस्त 123-130 0.48
रेनॉल पॉलीकेम 31-जुलाई 04-अगस्त 07-अगस्त 100-105 0.25
फ्लाईएसबीएस एविएशन 01-अगस्त 05-अगस्त 08-अगस्त तय नहीं 0.46