RRB Railway Jobs: रेलवें में 3 हजार से अधिक अपरेंटिस पदों पर निकली वेकेंसी, फटाफट डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

भारतीय रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है. साउदर्न रेलवे (Southern Railway) ने अलग-अलग विभागों के लिए 3500 से अधिक अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

सरकारी नौकरी (File Photo)

Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवें में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है. साउदर्न रेलवे (Southern Railway) ने अलग-अलग विभागों के लिए 3500 से अधिक अपरेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) दी जाएगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

अधिसूचना के मुताबिक सिग्नल और दूरसंचार वर्कशॉप में 1654 पद, कैरिज एंड वैगन वर्क्स में 1208 पद और सेंट्रल वर्कशॉप/गोल्डन रॉक में 667 पद अपरेंटिस के रिक्त है. जिसके लिए उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

गौर रहे इन पदों पर दक्षिणी रेलवे के भौगोलिक अधिकार क्षेत्र के निवासी ही आवेदन कर सकते है. साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से आईटीआई (ITI) के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है. नोटीफिकेशन और अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें.

उम्मीदवारों की आयु 15 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. जनरल और  ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने पड़ेंगे. जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

Share Now

\