इंग्लैंड: एक शख्स को 4 साल तक गुलाम बनाकर रखने के आरोप में भारतीय मूल के दंपत्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

लंदन: अब तक फिल्मों या सीरियल्स में यह देखा गया था कि अमीर घर के लोग किसी मजबूर गरीब व्यक्ति को अपने यहां गुलाम बनाकर रखते हैं और उस पर जुल्म किए जाते हैं. अब हकीकत में ही एक ऐसी वारदात सात समंदर पार से सामने आई है. खबर दक्षिणी इंग्लैंड से है, जहां भारतीय मूल के दंपत्ति को चार साल तक एक शख्स को गुलाम बनाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस दंपत्ति पर पीड़ित शख्स के साथ आधुनिक तरह की गुलामी कराने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी दंपत्ति पर पौलेंड के एक बिल्डर को चार साल तक अपने बगीचे के शेड में रखने का आरोप है, लेकिन जब इस दंपत्ति की असलियत सामने आई तो इनके हाथों में हथकड़ी लग गई.

इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रिटेन के ‘गैंगमास्टर्स ऐंड लेबर एब्यूज अथोरिटी’ (जीएलएए) ने पलविंदर और प्रीतपाल बिन्निंग को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र 55 साल के आसपास है.  जीएलएए ने इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर साउथेम्प्टन के पास चिलवर्थ इलाके में स्थित उनके घर पर छापा मारा था. यह भी पढ़ें: अमेरिका हुआ 8 देशों पर मेहरबान, ईरान से तेल का आयात जारी रखने पर जताई अपनी सहमति

गौरतलब है कि जीएलएए के अधिकारियों ने कहा कि साउथेम्प्टन के एक स्वास्थ्य केंद्र में पौलेंड के दुबले-पतले व्यक्ति ने स्टाफ से कहा कि उसे एक स्थान पर खाने के बदले काम करने को मजबूर किया गया है.