India Post GDS Recruitment 2022: भारतीय डाक में निकली 38,926 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, यहां पढ़ें डिटेल्स

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) आपको नौकरी करने का मौका दे रहा है. पोस्ट ऑफ इंडिया ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कई भर्तियां (India Post GDS Recruitment 2022) निकाली हैं. करीब 38,926 पदों पर देश की अलग-अलग जगहों के लिए ये भर्ती की जाएगी

भारतीय डाक (Photo: Facebook)

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिया पोस्ट (India Post) आपको नौकरी करने का मौका दे रहा है. पोस्ट ऑफ इंडिया ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कई भर्तियां (India Post GDS Recruitment 2022) निकाली हैं. करीब 38,926 पदों पर देश की अलग-अलग जगहों के लिए ये भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आखिरी तारीख 5 जून 2022 है. ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में निकली 3600 से अधिक पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन हो गए हैं शुरू.

भर्ती के लिए कैंडीडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं.

उम्र सीमा

इंडिया पोस्ट (India Post) के इन पदों के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 18 साल की आयु होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड में आयोजित मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ 10 वीं कक्षा का सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास किया हो और उसके पास उसका सर्टिफिकेट होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है.

चयन प्रकिया

उम्मीदवार अगर योग्यता के सभी पैमाने पर खरा उतरता है तो उसका चयन मेरिट लिस्ट के जरिए होगा. इसके अलावा किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. अन्य उम्मीदवार इस पद के लिए मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं.

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले India Post के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

अब वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट कर दें.

जानकारी सबमिट करने के बाद पेमेंट करें और पेमेंट स्लिप को सेव कर लें.

अब सभी स्कैन की गईं कॉपियों को अपलोड कर के फॉर्म सबमिट कर दें.

भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

कितना मिलेगा वेतन

ब्रांच पोस्टमास्टर- 12 हजार रुपये

असिस्टेंट पोस्टमास्टर/डाक सेवक- 10 हजार रुपये

उम्मीदवारों का चयन ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्टमास्टर और डाक सेवक के रूप में होगा. उमीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर चयन करने के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. इसके लिए सिर्फ एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Share Now

\