Income Tax Returns Filing For 2020-21: घर बैठे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, 31 दिसंबर है लास्ट डेट- जानिए पूरा प्रोसेस

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Deoartment) की ओर से इसे लेकर बार-बार अलर्ट किया जा रहा है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपके पास महज दो दिन का समय बाकी है.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Photo Credits: PTI)

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Deoartment) की ओर से इसे लेकर बार-बार अलर्ट किया जा रहा है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपके पास महज दो दिन का समय बाकी है. यानी 31 दिसंबर तक आप ये काम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, तो बिना देरी किए सबसे पहले इस काम को निपटा लें. 1 जनवरी से महंगी पड़ेगी कैब की सवारी और ऐप से खाना मंगवाना, चप्पल-जूते और कपड़े भी होंगे महंगे.

31 दिसंबर के बाद आयकर रिटर्न फाइल करने पर 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा. इसलिए अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो फिर फटाफट कर लीजिए. कई लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. आखिरी समय में आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए हम यहां आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.

Share Now

\