अब फास्टैग नहीं होगा तो आपकी यात्रा महंगी हो जाएगी. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नए निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार अगर आप अपने वाहन की आगे की विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाएंगे, तो आपको टोल प्लाज़ा पर डबल टोल चार्ज देना होगा.
NHAI का यह कदम हाईवे पर यात्रा करने वालों को फास्टैग का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है. फास्टैग का इस्तेमाल टोल प्लाज़ा पर ज़्यादा देर रुकने से बचाता है, और यात्रा को सुगम बनाता है.
🚨 NHAI doubles toll charge for non-FASTag vehicles, causing delays in toll lanes. pic.twitter.com/u7HakxvOxB
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 19, 2024
NHAI के नए निर्देशों के मुताबिक, टोल प्लाज़ा पर सभी यात्रियों को यह जानकारी दिखाई जाएगी कि फास्टैग नहीं होने पर डबल टोल चार्ज देना होगा. NHAI ने यह भी कहा है कि जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा होगा, उनकी टोल प्लाज़ा पर CCTV फुटेज रिकाॅर्ड की जाएगी. यह फुटेज टोल चार्ज की जांच के लिए उपयोगी होगा.
NHAI के इस फैसले का मकसद टोल प्लाज़ा पर ज़्यादा देर रुकने से बचना और यात्रा को सुचारू बनाना है. यह कदम फास्टैग का इस्तेमाल बढ़ाने में भी मदद करेगा, जिससे टोल प्लाज़ा पर कतारें भी कम होंगी.