Banking JOB: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बंपर वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी

इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जून 2022 से शुरू होगी. ध्यान दें एग्जीक्यूटिव पदों में कांट्रेक्ट के तहत भर्ती होगी.

IDBI Bank (Photo: PTI)

IDBI Bank Recruitment 2022: बैंक में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए IDBI बैंक ने बंपर वैकेंसी निकाली है. आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न राज्यों के शहरों में स्थित अपने विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों में एग्जीक्यूटिव (Executives) और असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के कुल 1544 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव के कुल 1044 पदों और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. BRO Recruitment 2022: सड़क सीमा संगठन में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 11 जुलाई तक bro.gov.in पर करें आवेदन. 

इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जून 2022 से शुरू होगी. ध्यान दें एग्जीक्यूटिव पदों में कांट्रेक्ट के तहत भर्ती होगी.

वैकेंसी डिटेल्स

एग्जीक्यूटिवः 1044 पद

असिस्टेंट मैनेजर-ग्रेड-एः 500 पद

शैक्षणिक योग्यता

एग्जीक्यूटिव एवं असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन) होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 3 जून 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 17 जून 2022

आयु सीमा

एग्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2022 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.

आवेदन प्रक्रिया

आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव या असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर जाकर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जून 2022 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 17 जून 2022 है.

सैलरी

एग्जीक्यूटिव

29,000 रुपये- पहले वर्ष में प्रति माह.

31,000 रुपये दूसरे वर्ष में प्रति माह.

सेवा के तीसरे वर्ष में 34,000 रुपये प्रति माह.

असिस्टेंट मैनेजर Grade ‘A’

9 महीने की प्रशिक्षण अवधि के दौरान – 2,500/- रुपये प्रति माह और 3 महीने की इंटर्नशिप अवधि के दौरान – 10,000/- रुपये प्रति माह.

Share Now

\