IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई; लास्ट डेट आज

15 दिसंबर यानी आज इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इस भर्ती के लिए कुल 995 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Intelligence Bureau | X

IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती (IB ACIO Recruitment 2023) के आवेदन का आखिरी मौका है. 15 दिसंबर यानी आज इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इस भर्ती के लिए कुल 995 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. Income Tax Recruitment: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव के कुल 995 पदों पर भर्ती की जाएगी. 995 पदों में ओबीसी के लिए 222, एससी के लिए 134, एसटी के लिए 133, EWS के लिए 129 पद आरक्षित हैं.

आज ही करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 25 नवंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से जुड़ी शर्तों को जरूर पढ़ लें.

योग्यता

जो उम्मीदवार असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनका किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

आयु

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 27 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है.

सैलरी

आईबी के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के पदों पर सेलेक्‍शन होने के बाद अभ्‍यर्थी को सातवें वेतन आयोग के तहत 44900-142400 तक की सैलरी मिलेगी इसमें बेसिक पे 44900 रुपये, डीए 20654 रुपये, एसएसए 8980 रुपये, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि शामिल है.

Share Now

\