
दिल्ली में महिलाओं के लिए बहुप्रतीक्षित 2500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता योजना की घोषणा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, इस योजना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का बयान
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इस योजना को लेकर संकेत देते हुए कहा कि 8 मार्च को चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करने और सबकी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 8 मार्च आने दीजिए, इस बारे में और स्पष्टता आ जाएगी."
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार इस योजना को लागू करने में देरी को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना शुरू कर सकती है.
पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार महिला नागरिक होनी चाहिए.
- महिला नागरिकों का दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- महिला नागरिकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- पात्र महिला नागरिकों के पास बैंक खाता होना चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पते का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
जेएलएन स्टेडियम में बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 8 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है. इस कार्यक्रम में दिल्ली भर से लगभग 5,000 महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह सकते हैं.
AAP और बीजेपी के बीच राजनीतिक खींचतान
दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रस्तावित महिला सम्मान योजना के जवाब में घोषित किया था. हालांकि, AAP चुनाव हार गई और 20 फरवरी को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
इसके बाद से ही AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी लगातार मांग कर रही हैं कि दिल्ली सरकार इस योजना को जल्द लागू करे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP को यह निर्देश देने की जरूरत नहीं कि सरकार को क्या करना चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना उचित समय पर शुरू की जाएगी और इस संबंध में 8 मार्च को घोषणा हो सकती है.
रेखा गुप्ता ने विधानसभा में भी दिया आश्वासन
दिल्ली विधानसभा में 28 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दोहराया कि यह योजना जल्द ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, "विधानसभा में मेरे दूसरे दिन, आतिशी मेरे कार्यालय में आईं और सबसे पहले उन्होंने यही पूछा कि 2500 रुपये कब दोगे? आतिशी जी, 2500 रुपये की चिंता मत कीजिए, हम अपने वादे पूरे करेंगे."
गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतने के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया था, जबकि AAP को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. ऐसे में 8 मार्च को इस योजना की आधिकारिक घोषणा होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.