How to Generate Jeevan Pramaan Through Aadhaar: बिना बैंक जाए घर बैठे बनवाएं डिजिटल जीवन प्रमाण, यहां जानें आसान तरीका (Watch Video)

देशभर के करोड़ों पेंशनर्स के लिए खबर है. अब उन्हें जीवित होने का प्रमाण जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा. बल्कि घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से बना सकता है.

(Photo Credits @UIDAI)

How to Generate Jeevan Pramaan Through Aadhaar:  देशभर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के करोड़ों पेंशनर्स हैं. इन पेंशनर्स के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. पेंशन के लिए इन्हें अपने  बैंक में जाकर जीवित होने का प्रमाण जमा करना होता है. लेकिन यदि उनके पास समय नहीं है और वे बैंक नहीं जा सकते हैं तो केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ ऐसी व्यवस्था कर दी है कि पेंशनर्स को  घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से बन सकता है. जानते हैं इसका आसान तरीका.

जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले पेंशनभोगी को गूगल प्ले स्टोर से UIDAI का Face RD App और Jeevan Pramaan App डाउनलोड करना होगा।. एप डाउनलोड करने के बाद पेंशनभोगी को अपना आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और स्व-घोषित पेंशन संबंधित जानकारी जैसे पीपीओ नंबर, पेंशन खाता संख्या, बैंक विवरण, पीएसए, पीडीए का नाम आदि देना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP (One-Time Password) आएगा. OTP प्राप्त होने के बाद पेंशनभोगी को अपनी बायोमेट्रिक्स (या तो आईरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट) देना होगा. ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा और वह आपके सामने होगा.

यह भी पढ़े: UMANG App: उमंग ऐप के जरिए EPF पेंशनधारी चेक कर सकते हैं अपना पासबुक, जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने की भी सुविधा

ऐसे बनाए डिजिटल जीवन प्रमाण:

डिजिटल जीवन प्रमाण बन जानें के बाद पेंशनभोगी को बैंक या डाकघर आदि में जीवन प्रमाण पत्र या डीएलसी जमा करने की आवश्यकता होती है. लेकिन डिजिटल जीवन प्रमाण बन जानें के बाद पेंशनभोगी को बैंक/डाकघर/पीडीए में डीएलसी जमा करने की आवश्यकता नहीं है. डीएलसी स्वचालित रूप से उन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप से मिल जाएगा.

साल में एक बार जीवन प्रमाणपत्र  जमा करना होता है:

बता दें कि देशभर के करोड़ों पेंशनर्स है. जिन्हें जीवन प्रमाणपत्र साल में एक बार अक्टूबर और नवंबर महीने में जमा करना होता है. लेकिन सरकार के इस डिजिटल व्यवस्था के चलते वे अब घर बैठे ही डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाणपत्र बना सकते हैं.

Share Now

\