Assembly Elections 2024: कैसे देखें अपने निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम? पढ़ें जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी जरूरी खबर

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. 18 सितंबर को हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ था. अगले दो चरणों का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा.

Election Commission (IMG: Pixabay)

Jammu Kashmir and Haryana Assembly Elections 2024: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. 18 सितंबर को हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ था. अगले दो चरणों का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान 90 निर्वाचन क्षेत्रों के भाग्य का फैसला होगा. चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को आएंगे. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा को विपक्षी पार्टियों द्वारा कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर की जनता बुधवार 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करेगी. इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना जैसे प्रमुख उम्मीदवार मुख्य दावेदार हैं.

ये भी पढें: Raj Thackeray Meets CM Shinde: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, क्या चुनाव में साथ में आएंगे MNS प्रमुख! चर्चा का बाजार गर्म

अपने निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम कैसे देखें ?

बता दें, जम्मू-कश्मीर में लगभग एक दशक के बाद मतदान हो रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से घाटी के राजनीतिक परिदृश्य पर क्या असर पड़ा है?

Share Now

\