Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा और 11 राज्यों के उपचुनाव के नतीजें ECI की वेबसाइट, ऐप पर कैसे देखें?
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. जबकि मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है. आज के चुनाव परिणाम कई राजनीतिक दलों और दिग्गज नेताओं के भविष्य तय करेंगे.
नई दिल्ली: बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. जबकि मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है. आज के चुनाव परिणाम कई राजनीतिक दलों और दिग्गज नेताओं के भविष्य तय करेंगे. Bihar Assembly Elections Results 2020 Winners List: बिहार चुनाव में जीतने वाले आरजेडी, जेडीयू-कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य उम्मीदवारों के नाम देखें यहां
चुनाव आयोग कोरोना वायरस महामारी के चले विशेष सावधानियां बारात रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं. जबकि मतगणना स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं. UP By-Election Result 2020 Live Updates: यूपी उपचुनाव में बीजेपी 5 सीटों पर आगे, समाजवादी पार्टी ने 1 सीट पर बनाई बढ़त
हालांकि, कोई भी इंटरनेट की मदद से न केवल बिहार विधानसभा चुनाव बल्कि उपचुनाव के नतीजे भी कही पर भी आसानी से देख सकता है. इच्छुक व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी किये जाने वाले नतीजों को चुनाव आयोग (ECI) की अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर देख सकता हैं.
चुनाव परिणाम पोर्टल (Election Results Portal)
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजें हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें
- 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे हिंदी में देखने के लिए यहां क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट के आलावा स्मार्टफोन पर ‘ECI’s Voter Helpline’ ऐप की मदद से भी परिणामों को देखा जा सकता है. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर मौजूद है. ऐप डाउनलोड करने पर यूजर्स को पंजीकरण के लिए कुछ जानकारियां भरनी पड़ती है.