Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी लाडली बेटी के लिए कितने पैसे जमा करने पर कितना मिलेगा, यहां जानें सब कुछ

मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कुछ ऐसे माता-पिता है. जिन्हें इस योजन के बारे में पता नहीं है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में हम आपको इससे जुडी सारे जानकारी बताते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana (Photo Credits File)

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 2015 में लॉन्च की थी. ताकि बच्चियों की भविष्य सुरक्षित रहे. लेकिन कुछ ऐसे माता-पिता है. जिन्हें इस योजन के बारे में पता नहीं है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस खास  योजना के बारे में बताना चाहते हैं. कि इस योजना में आपको अपने लड़की के लिए कितने पैसे जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप महीने में मिनीम रकम 250 से लेकर सालाना 1,50,000 जमा कर सकते हैं. इस खाते को खुलने के दिन से लेकर 15 साल पूरा होने तक आपको निवेश करने की जरूरत है. यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. अच्छी बात यह है कि 15 से 21 साल के दौरान का ब्याज (Interest) भी आपके अकाउंट में जुड़ता चला जाता है. यह भी पढ़े: Sukanya Samriddhi Yojana: अगर सुकन्या समृद्धि खाते को करना चाहते हैं दुसरे बैंक में ट्रांसफर तो चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे करें अकाउंट को आसानी से शिफ्ट

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में डिटेल्स:

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं
उद्देश्य बेटियों का भविष्य सुधारना
निवेश राशि न्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख
निवेश अवधि 15 वर्ष तक
ब्याज दर 8.2%    

कम आमदनी बाले पैरेंट्स भी खोल सकते हैं खाता:

इस योजना के लाभ के लिए जरूरी नहीं है कि आपकी आमदनी अच्छी हो. यदि आपकी आमदनी कम है तो अपनी बेटी के लिए सिर्फ 250 रुपये. 1000 हजार, 2000 हजार रुपये पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खाता खोल सकते हैं. जिस पैसे को आपको हर महीने भरने होंगे. आप चाहें तो जमा होने वाली रकम को बीच में अपनी बेटी के शिक्षा के लिए 18  साल बेटी की उम्र होने पर निकाल सकते हैं. या फिर इस रकम को आप अपनी बेटी के शादी के समय निकाल सकते हैं.

बच्ची की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए:

इस खाते को खोलने के लिए आपके बेटी की उम्र दस साल से कम होनी चाहिए. यदि आपके बेटी की उम्र उससे ज्यादा है तो आप  इस योजना के तहत खाता नहीं खोल सकते हैं.

सालाना 8.2 प्रतिशत ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार 2024 में जमा होने वाले रकम पर सालाना ब्याज दर 8.2 प्रतिशत व्याज दे रही है. हालांकि व्याज दर्ज बढ़ता और घटना रहता है.

250 रुपये जमा करने पर इतने पैसे मिलेंगे:

इस योजना के तहत आप 250 रुपये रूपये प्रति माह जमा करेंगे तो आपको 15 साल तक पैसे जमा करने पर 21 साल में कुल 1,38,552 रूपये मिलेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि ब्याज दर कम ज्यादा होने पर रकम कम होने के साथ ही बढ़ भी सकती है.

500 रुपये जमा करने पर इतने पासी मिलेंगे:

अगर आप 2024 से सुकन्या योजना खाते में हर महीने 500 रुपये निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 2045 में खाता कम्पलीट होने पर कुल 2 लाख 87 हजार रुपये मिलेंगे. वर्तमान में सुकन्या योजना की ब्याज दरें 8.2 प्रतिशत सालाना है.

1000 जमा कारने पर इतने पैसे मिलेंगे:

अगर आप इस स्‍कीम में 1000 रुपए मंथली इन्वेस्ट करते हैं तो सालाना 12 हजार रुपए जमा होंगे. SSY कैलकुलेटर के मुताबिक, 15 साल में कुल 1,80,000 रुपए का निवेश होगा और  3,29,212 रुपए सिर्फ ब्‍याज से मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 5,09,212 रुपए‍ मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस के साथ ही किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पैरेंट्स पोस्ट ऑफिस के साथ ही देश के सरकारी बैंक के साथ ही प्राइवेट किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस या बैंक में  खाता खुलने के बाद आप 250 के ऊपर और डेढ़ लाख तक आप रकम भर सकते हैं.

Share Now

\