हॉरर फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का 77 वर्ष की आयु में निधन

‘वीराना’, ‘बंद दरवाजा’ और ‘पुरानी हवेली’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तुलसी रामसे का शुक्रवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया

तुलसी रामसे (Photo Credits: Twitter)

‘वीराना’, ‘बंद दरवाजा’ और ‘पुरानी हवेली’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तुलसी रामसे (Tulsi Ramsay) का शुक्रवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) ले गया. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका निधन तड़के करीब ढाई बजे हुआ. ’’

भारतीय सिनेमा में हॉरर श्रेणी की फिल्मों में सबसे लंबे समय तक रामसे ब्रदर्स का दबदबा था.

तुलसी रामसे एफ यू रामसे के पुत्र थे और सात भाइयों में एक थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, तुलसी रामसे के भांजे ने कहा, "तुलसीजी को उनके सीने में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें फौरन कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. कल उनका निधन हो गया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया. वो 77 साल के थे."

उन्होंने ‘‘ दो गज जमीन के नीचे’’, ‘‘ होटल’’, ‘‘पुराना मंदिर’’ जैसी हॉरर फिल्मों के अलावा 90 के दशक की टीवी श्रंखला ‘‘ जी हॉरर शो ’’ का भी निर्देशन किया था.

Share Now

\