सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जबकि दसवीं पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. दरअसल डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Dak Sevak) के पद के लिए 682 वैकेंसी निकाली हैं. डाक विभाग के हरियाणा सर्कल की ओर से भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 682 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 401, ओबीसी के लिए 130, एससी के लिए 124 पद आरक्षित है. इच्छुक उम्मीदवार को स्थानीय भाषा आना जरुरी है. जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें डाक विभाग द्वारा 10000/- प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन-
-इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को http://117.239.178.144/gdsonline2/fee.aspx पर जाना होगा
-उसके बाद पेज पर लिखे सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछी हुई सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
-फिर अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
-जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें
-सबकुछ होने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेना नहीं भूले
योग्यता और आवेदन शुल्क-
-उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना जरुरी है
- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे. जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क अप्लाई कर सकते है.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.appost.in देखें.