इस ऐप पर मिलेगी जेनेरिक दवाओं और दुकानों की पूरी डिटेल्स, यहां से करें डाउनलोड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते खर्च के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता की सुगमता के लिए मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ (Jan Aushadhi Sugam APP) की शुरुआत की है. इस ऐप के जरिए जेनेरिक दवाओं और स्टोर से जुड़ी सारी डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी. इस ऐप को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे बेहद आसानी से जेनेरिक दवाओं और दुकानों का पता लगाया जा सकता है.

‘जन औषधि सु‍गम’ ऐप एंड्राइड और आईओएस प्‍लेटफॉर्मों दोनों के लिए उपलब्‍ध है. इसकी सहायता से नजदीक के जन औषधि केन्‍द्रों, गूगल मैप के जरिए उन केन्‍द्रों तक पहुंचने का मार्ग, जन औषधि जैविक दवाओं का पता लगाने, दवाओं के मूल्‍य के आधार पर जैविक तथा ब्रांडेंड दवाओं की तुलना, खर्च में होने वाली बचत की जानकारी मिलेगी. गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

इस ऐप को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) के तहत सभी के लिए सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है. औषधि विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से पीएम मोदी के सबके लिए ‘सस्‍ती और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा’ दृष्टिकोण को हासिल करना सुनिश्चित हो जाएगा.

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत बने औषधि केन्द्र पर गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां सस्ती दर पर मिलेंगी. इसी क्रम में पिछले एक साल के दौरान जन औषधि केंद्रों से करीब 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकीन (एक रुपये प्रति पैड की दर से) की बिक्री की गई है.