Deadlines in December 2023: आखिरी मौका! आधार अपडेशन से लेकर डीमैट तक दिसंबर में निपटा लें ये काम

साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. जल्द ही नया साल भी लगने वाला है. लेकिन उससे पहले दिसंबर में कई बड़े फाइनेंशियल डेडलाइंस हैं. अब अधिक समय नहीं बचा है इसलिए आप आखिरी डेट का इंतजार न करें.

Close
Search

Deadlines in December 2023: आखिरी मौका! आधार अपडेशन से लेकर डीमैट तक दिसंबर में निपटा लें ये काम

साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. जल्द ही नया साल भी लगने वाला है. लेकिन उससे पहले दिसंबर में कई बड़े फाइनेंशियल डेडलाइंस हैं. अब अधिक समय नहीं बचा है इसलिए आप आखिरी डेट का इंतजार न करें.

जरुरी जानकारी Vandana Semwal|
Deadlines in December 2023: आखिरी मौका! आधार अपडेशन से लेकर डीमैट तक दिसंबर में निपटा लें ये काम
Deadlines in December 2023 | File

Deadlines in December 2023: साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. जल्द ही नया साल भी लगने वाला है. लेकिन उससे पहले दिसंबर में कई बड़े फाइनेंशियल डेडलाइंस हैं. अब अधिक समय नहीं बचा है इसलिए आप आखिरी डेट का इंतजार न करें और समय रहते अपने कामों को निपटा लें. इसमें आधार अपडेशन, बैंक लॉकर एग्रीमेंट, म्यूचुअल फंड नामांकन की समय सीमा, एसबीआई अमृत कलश जैसे कई बड़ी चीजें शामिल है. यहां हम आपको दिसंबर 2023 की बड़ी डेडलाइंस के बारे में बता रहे हैं. Lost Your Aadhaar Card? खो गया आपका आधार कार्ड और याद नहीं है नंबर, तुरंत करें ये काम.

डेडलाइंस से चूकने पर आप पर जुर्माना लग सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आप समय सीमा तक अपने आधार विवरण को अपडेट करने में विफल रहते हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए शुल्क देना पड़ सकता है.

आधार कार्ड अपडेशन

अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर तक फ्री में करवा सकते हैं. इस दौरान आपको आधार अपडेट के लिए किसी तरह की फीस वगैरह नहीं देनी होगी. इसके बाद आपको चार्ज का भुगतान करना होगा. बता दें कि सरकार ने कहा है कि अगर आपका भी 10 साल पुराना आधार कार्ड है तो आपको अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार अगर नागरिक अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो वह UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर पर जाकर कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. नागरिक 14 दिसंबर 2023 तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

RBI ने बैंकों के लिए अपने ग्राहकों के साथ संशोधित लॉकर समझौतों को निष्पादित करने के लिए एक चरणबद्ध समय सीमा निर्धारित की है. पहले चरण की समय सीमा 31 दिसंबर, 2023 है. अगर आपका भी किसी भी ब्रांच में बैंक लॉकर है तो वहां जाकर अपने नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन जरूर कर दें. वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है.

डीमैट अकाउंट में नॉमिनी

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. इसके अलावा मार्केट रेगुलेटरी ने फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को PAN, नॉमिनेशन और KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा है.

SBI अमृत कलश योजना

अगर आप SBI की खास एफडी स्‍कीम अमृत कलश का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इसमें 31 दिसंबर तक हर हाल में निवेश करना होगा. 400 दिनों में मैच्‍योर होने वाली इस खास स्‍कीम में 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इस स्‍कीम की डेडलाइन 31 दिसंबर है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel