मथुरा: महिला गवाह को बदमाशों ने मारी गोली, पीड़िता अस्पातल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तीन युवकों ने एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार मानिक चैक निवासी भारती चतुर्वेदी (22) शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर बैठी थी...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तीन युवकों ने एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार मानिक चैक निवासी भारती चतुर्वेदी (22) शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने भारती से उसके भाई संबंधी एक मामले में गवाही नहीं देने को कहा. भारती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उनमें से एक युवक ने उस पर गोली चला दी जो उसकी बांह में लगी.

उन्होंने बताया कि युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उसे आगरा रिफर कर दिया. पता चला है कि इन्हीं लोगों के खिलाफ बीती 18 मार्च को भारती के भाई मोहित पर जानलेवा हमला करने का मामला चल रहा है. वे लोग भारती को इस मुकदमे में गवाही देने से रोकना चाहते थे. कोतवाली प्रभारी के के तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share Now

\