Fact Check: RBI से पंजीकृत नहीं है Google Pay? जानें क्या है सच
गूगल पे (Photo: Facebook)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर में दावा किया जा रहा है कि GooglePay को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के तहत भुगतान प्रणाली के रूप में अधिकृत नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें दीजिए से फैल रही है जिसके बाद लोगों में बेचैनी है. ध्यान दें कि यह खबर फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम द्वारा की गई एक तथ्य जांच के अनुसार, Google पे एनपीसीआई के तहत एक अधिकृत यूपीआई भुगतान सेवा प्रदाता है.