सभी PF धारकों को दिवाली पर मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, 8.5% ब्याज की पहली किस्त मिलने की उम्मीद
दिवाली तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 6 करोड़ अंशधारकों को बड़ी सौगात दे सकती है. ईपीएफओ ने बुधवार को इस संबंध में अहम बैठक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईपीएफओ दिवाली तक अपने सब्सक्राइबर्स को 8.5 फीसदी ब्याज की पहली किस्त दे सकती है.
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2020) तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 6 करोड़ अंशधारकों को बड़ी सौगात दे सकती है. ईपीएफओ ने बुधवार को इस संबंध में अहम बैठक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईपीएफओ दिवाली तक अपने सब्सक्राइबर्स को 8.5 फीसदी ब्याज की पहली किस्त दे सकती है. PF Withdrawal Process Using Mobile App: मोबाइल ऐप की मदद से 2 मिनट में निकालें अपने पीएफ खाते से पैसे, फॉलो करें ये आसन स्टेप्स
मिली जानकारी के मुताबिक अपने छह करोड़ के करीब अंशधारकों को वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये भविष्य निधि पर तय 8.50 प्रतिशत ब्याज में से उनके खातों में आंशिक भुगतान ही जारी किया जायेगा. शेष भुगतान साल के अंत तक किया जाएगा. पीटीआई के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.50 प्रतिशत की तय दर में से फिलहाल 8.15 प्रतिशत ब्याज ही ईपीएफ खातों में डाला जायेगा. यह निर्णय ईपीएफओ ट्रस्टी की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया.
इस बीच ईपीएफ के खाताधारकों की बीमा धनराशि में बढ़ोतरी की गयी है. केंद्रीय बोर्ड ने कर्मचारियों की जमा लिंक्ड बीमा योजना, 1976 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब ईपीएफ खाताधारकों को 7 लाख तक का बीमा लाभ मिलेगा, जो वर्तमान में अधिकतम 6 लाख रुपये है. EPFO ने अप्रैल- अगस्त के दौरान 35,445 करोड़ रुपये के 94.41 लाख दावों का निपटान किया
उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मिशन मोड पर काम जारी रखा है. काम के बीच कई बाधायें आने के बाद भी खाताधारकों के केवाईसी अपडेशन से लेकर पीएफ निकासी के आवेदन तक का काम तय समय पर पूरा किया गया. ईपीएफओ से जुलाई में शुद्ध रूप से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या बढ़कर 8.45 लाख पहुंच गई, जो जून 2020 तक 4.82 लाख थी.