Dream Meaning: सपने में रेल, बस या हवाई जहाज इत्यादि से सफर करना क्या संकेत देता है? जानें स्वप्न शास्त्र किस यात्रा को शुभ मानता है और किसे अशुभ?

अगर हम सपने में खुद को हजारों फीट ऊंचे उड़ते विमान में पाते हैं, तो स्वप्न शास्त्र की नजर में यह आपके लिए एक सुखद संकेत वाला सपना साबित हो सकता है. यानी आपका कोई बहुत बड़ा रुका हुआ काम पूरा होनेवाला है, आपको कोई अजीज मित्र आपसे शीघ्र मिल सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नींद की अवस्था में हमें कैसे सपने दिख जायें, इसकी भविष्यवाणी कोई भविष्यवक्ता भी नहीं कर सकता. कभी-कभी हमें यात्रा के सपने भी आते हैं, यह यात्रा बस, ट्रेन, हवाई जहाज, कार, घोड़ा, ऊंट किसी के भी साथ हो सकते हैं. आखिर इस तरह के यात्रा संबंधी सपनों के पीछे क्या तर्क अथवा संकेत हो सकता है? क्योंकि स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपने के पीछे एक गूढ़ संकेत छिपा होता है, जिसका स्वप्नदृष्टा से गहरा ताल्लुक रखता है. ये सपने कभी शुभ तो कभी अशुभ भी हो सकते हैं. यात्रा से संबंधित विभिन्न सपनों के संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है, आइये जानते हैं.

हवाई जहाज से उड़ान भरने के सपने!

अगर हम सपने में खुद को हजारों फीट ऊंचे उड़ते विमान में पाते हैं, तो स्वप्न शास्त्र की नजर में यह आपके लिए एक सुखद संकेत वाला सपना साबित हो सकता है. यानी आपका कोई बहुत बड़ा रुका हुआ काम पूरा होनेवाला है, आपको कोई अजीज मित्र आपसे शीघ्र मिल सकता है. कहने का आशय आपका भाग्य आपके जीवन शैली में एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है.

सपने में ऊंट की सवारी करना!

रियल लाइफ में कम लोगों ने ही ऊंट की सवारी की होगी. लेकिन अगर सपने में आपको ऊंट दिखे तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है, यानी आपके सामने आय का बड़ा स्त्रोत खुलने वाला है. लेकिन अगर आप सपने में खुद को ऊंट की सवारी करते देखते हैं, तो यह सपना शुभ नहीं हो सकता. आप किसी बड़ी विपत्ति में फंस सकते हैं, अगर आप कोई बड़ा या शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो इसे करना नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए बहुत सोच-समझ कर निर्णय लें.

सपने में नाव से यात्रा करना!

किसी भी सवारी की तुलना में नाव की सवारी काफी धीमी मगर शांतिपूर्ण मानी जाती है. अगर आप सपने में नाव से किसी नदी या समुद्र को पार करते देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र इसे आपके लिए शुभ सपना मानता है. यह सपना आपकी समृद्धि में वृद्धि और शांतिप्रिय जीवन का द्योतक साबित हो सकता है. इसके अलावा यह सपना इस बात का भी प्रतीक हो सकता है कि आपको निकट भविष्य में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है.

सपने में ट्रेन में सफर करते देखना!

रियल लाइफ में ट्रेन-यात्रा सबसे सुगम और सस्ता माध्यम माना जाता है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के नजरिये से देखें तो ट्रेन का सफर पूरी तरह शुभ नहीं माना जाता. इस तरह का सपना इस बात का संकेत होता है कि आप अनावश्यक बातों को लेकर परेशान या चिंतित होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए उचित नहीं है. आप अपने काम से काम रखिये, दूसरा अच्छा कर रहा है या बुरा इसे नजरंदाज करिये.

सपने में ट्रेन के पीछे भागना!

अकसर किसी वजह से हम देर से स्टेशन पहुंचते हैं, और ट्रेन रेंगना शुरू कर चुकी होती है, हम दौड़ कर ट्रेन पकड़ते हैं. यह निजी जीवन में भी रिस्की है और अगर सपने में भी ऐसा कुछ दिखता है तो उसे भी स्वप्न शास्त्र शुभ नहीं मानता. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है. लिहाजा रात-रात भर जागकर काम करना होता है. आपको अपने काम के प्रति चैतन्य रहना होगा, अन्यथा काम में सफलता की संभावनाएं कम हो सकती है.

कार से यात्रा के सपने देखना!

सपने में आप अगर खुद को कार से कहीं दूर की यात्रा करते हुए देखते हैं तो इसे शुभ सपना माना जाता है. कार के अलावा बस का सफर भी शुभ बताया जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपकी कोई बड़ी योजना जिसे आप शुरू करने जा रहे हैं, उसमें निर्विघ्न बड़ी सफलता मिल सकती है.

Share Now

\