DRDO CEPTAM Recruitment 2022: DRDO में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने साइंस व इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और आईटीआई पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी. वहीं, 23 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चालू रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. 7th Pay Commission: आ गई गुड न्यूज- इसी महीने होगा DA Hike का ऐलान, DA एरियर को लेकर भी आया यह बड़ा अपडेट.
वैकेंसी डिटेल्स
DRDO के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर 1900 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. इनमें से सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर 1075 वैकेंसी निकलीं हैं. इसके अलावा टेक्निशियन- ए के पदों पर 826 भर्तियां निकलीं हैं.
शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. अधिसूचना के अनुसार दसवीं से लेकर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के जरिए 1901 खाली पद भरे जाएंगे. भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
आयुसीमा और सैलरी
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 28 साल तय की गई है. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, ईएसएम, दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. बात करें सैलरी की तो सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 से 112400 तक सैलरी मिलेगी. वहीं, टेक्निशियन- ए के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900-63200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.