Diwali-Chhath Special Trains 2019: यूपी-बिहार के लिए रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें पूरी सूची
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

Diwali-Chhath Special Trains 2019: दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखत हुए रेलवे (Railways) ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दरअसल, पर्व-त्योहार के मौके पर बिहार और उत्तर प्रदेश (Bihar and Uttar Pradesh) के लोग अपने घर की तरफ लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (ECR) कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर राजेश कुमार (CPRO Rajesh Kumar) विभिन्न जगहों से 14 स्पेशल गाड़ियां चलाएगी.

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बिहार के कई स्थानों और उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके के लिए होगा. यह भी पढ़ें- Diwali Special Trains 2019: सेंट्रल रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा.

आइए देखते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट-

बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के लिए 82365 और 03266 नंबर की गाड़ी 3, 7 और 10 नवंबर को रवाना होगी. फिर यही ट्रेन (03266) 4 नवंबर, 8 नवंबर और 11 नवंबर को आनंद विहार से खुलेगी.

बिहार के गया से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. 04044/04043 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को परिचालन होगा. गया से रात 11.30 बजे और आनंद विहार से सुबह 00.10 बजे खुलेगी.

गया और आनंद विहार के बीच 04098/04097 स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन 26 अक्टूबर और 1 नवंबर को आनंद विहार से सुबह 00.40 बजे और गया से 28 अक्टूबर और 3 नवम्बर को शाम 5.25 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 05531/05532 सहरसा से खुलने वाली अनारक्षित ट्रेन. समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते जाएगी. ये गाड़ी 5 नवंबर और 8 नवंबर को सहरसा से खुलेगी और 7 नवंबर और 10 नवंबर को दिल्ली से सुबह 5 बजे खुलेगी.

ट्रेन नंबर 82527/05528 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 4 नवंबर को दरभंगा से खुलेगी. फिर 6 नवंबर को आनंद विहार से दरभंगा के लिए वापस होगी.

पटना आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन (04022/04021) 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को पटना से रात 8.30 बजे और आनंद विहार से सुबह 00.10 बजे खुलेगी.

बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. दिल्ली-मुजफ्फरपुर (82402/04069) स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी. 30 अक्टूबर को 04059 नंबर की ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी.

नई दिल्ली-बरौनी एसी पूजा स्पेशल (04404/04403) गोरखपुर-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी के रास्ते ट्रेन का परिचालन. 22, 25 और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 7.25 बजे खुलेगी. 23, 26 और 30 अक्टूबर को बरौनी से शाम 7.30 बजे खुलेगी.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस वर्ष भी पर्व-त्योहर के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था.