Delhi: केजरीवाल सरकार ने शुरू किया 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान, 45+ उम्र के लोग पोलिंग बूथ पर लगवा सकेंगे टीका

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) से जंग में दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार ने सोमवार से एक अहम अभियान की शुरुआत की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन' (Jahan Vote, Wahan Vaccination) है. अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी. Delhi Unlock: दिल्ली में अनलॉक के तहत मेट्रो शुरू, खुले बाजार- मॉल, सीएम केजरीवाल ने कहा- लापरवाही न करें.

उन्होंने कहा, इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है. आज से दिल्ली के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा. हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा.

वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार का अभियान

सीएम ने बताया कि आज जिन 70 वार्ड में ये अभियान शुरू किया जा रहा है वहां के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को आज ट्रेनिंग दी जा रही है. ये BLO अगले 2 दिन हर घर में जाकर पूछेंगे कि 45 साल से अधिक के लोग कौन है, क्या उन्हें वैक्सीन लग चुकी है अगर नहीं तो वो उन्हें वैक्सीन लगवाने का स्लॉट देकर आएंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो किसी भी कीमत पर टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं, इस अभियान के तहत उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए बूथ लेवल ऑफिसर के साथ ही 2 से 3 लोगों की टीम बनाई गई है. घर घर जाकर लोगों को स्लॉट दिए जाएंगे. साथ ही बाद में ये भी देखा जाएगा कि कितने लोग वैक्सीन के लिए बूथ पहुंचे हैं. जो लोग वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचेंगे, उनको फिर से मनाने की कोशिश की जाएगी.

Share Now

\