Delhi Fire Video: देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में कल एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई है. आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद 16 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया .
Video:
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a factory in Mangolpuri yesterday. 16 fire tenders were rushed to the site and the fire was doused. pic.twitter.com/GWlDXByXyJ
— ANI (@ANI) February 26, 2024