CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल 2019 की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, csbc.bih.nic.in पर ऐसे करें चेक
अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
CSBC Bihar Police Constable admit card 2019: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable) ने बिहार में 11880 कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड ईमेल या पोस्ट किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. आवेदक को अपना एडमिट कार्ड लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना होगा.
इस परीक्षा का आयोजन 12 और 20 जनवरी 2020 को किया जा रहा है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. परीक्षा के लिए सुबह का वक्त सुबह 10 बजे और दोपहर का वक्त 2 बजे है. परीक्षा संबंधी ताजा अपडेट पाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका, इस सरकारी महकमे में भर्ती शुरू- अभी करें अप्लाई.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध Download your e-Admit Card for Written Exam of Bihar Police Constable के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर लॉगिन से संबंधित जानकारी दर्ज करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
- एडमिट कार्ड चेक करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस (Bihar Military Police), स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (SIRB), बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा बटालियन में खाली पड़े 11,880 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.