मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर महाराष्ट्र में मामले कम होने की बजाय बढ़ता ही रहा है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. राज्य में कोविड-19 के बढ़ाते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से लोगों को संयम बरतने के साथ ही लॉकडाउन (lockdown) का पालन करने की बात कही जा रही है. इस बीच स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में 1576 नए मामले आए सामने, 49 लोगों की जान भी गई. इस तरफ राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,068 पहुंच गई है.
स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) के ट्वीट के अनुसार महाराष्ट्रा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29100 हो गई है. वहीं उन्होंने लिखा है कि शुक्रवार के दिन 1576 नए मामले दर्ज किए हैं . उन्होंने संक्रमित मरीजों के बारे में यह भी बताया कि कि 505 लोग इस महामारी से ठीक होने के बाद घर और भी गए है. उनकी तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य में अब अब तक कोरोना से 6564 लोग ठीक हुए हैं. वहीं मौजूदा समय में महाराष्ट्रा में 21467 सक्रीय मामले हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र पुलिस में बढ़े COVID-19 के केस, 112 ऑफिसर्स समेत 1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 9 की मौत
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1576 नए मामले आए सामने:
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 29100. Today, newly 1576 patients have been identified as positive. Also newly 505 patients have been cured today, totally 6564 patients are cured & discharged from the hospitals. Total Active patients are 21467
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) May 15, 2020
वहीं कोरोना वायरस महामारी से महाराष्ट्र में मुंबई से सबसे ज्यादा मामले सामने जा रहे हैं. बीएमसी की तरफ से शुक्रवार को बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी के चले 24 घंटे में 34 की जान जाने के साथ ही 933 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद शहर में अब तक तक 17,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है.