लोकसभा चुनाव के बाद नहीं गिरेगी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार: जी परमेश्वर
प्रातीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को जोर दिया कि लोकसभा चुनावों के बाद भी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार नहीं गिरेगी. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया कि उपचुनाव और लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद विधानसभा में उनकी पार्टी की संख्या बढ़ेगी. परमेश्वर ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं, मैं उनकी तरफ से, उप-मुख्यमंत्री के रूप में यह बयान दे रहा हूं कि सरकार किसी कारण से भी नहीं गिरेगी.’’ कलबुर्गी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘23, 24 या 25 मई को नहीं... हम शेष चार साल सरकार चलाएंगे.’’

उन्होंने कहा कि शपथ लेने के दौरान राज्य के लोगों से किए गए वादे के मुताबिक, हम राज्य में एक अच्छी और लोकोन्मुखी सरकार देंगे.

उन्होंने बताया, ‘‘ऐसे में अगर येदियुरप्पा 100 बार और जप कर लें, सरकार नहीं गिरेगी.’’

इस बीच, येदियुरप्पा ने कहा कि उपचुनाव और लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक परिवर्तन होगा. येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में बदलाव लाने के लिए हमने लोगों से अपने दोनों प्रत्याशियों (चिनचोली और कुंडगोल) को समर्थन देने और भाजपा को मजबूत करने की अपील की है. ’’ उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर उपचुनाव जीतने के बाद हमारी ताकत 104 से बढ़ कर 106 हो जाएगी.