LPG Cylinder Price: कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती, 198 रुपये हुआ सस्ता, जानिए नए रेट

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं. इनकी कीमतें पहले 2219 रुपये थीं. वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किए गए हैं.

(Photo Credits: Twitter)

LPG Commercial Cylinder Price: जुलाई का महीना बड़ी राहत की खबर लेकर आया है. देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में 198 रुपए की कटौती की है. बता दें कि ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. Eid al-Adha Moon Sighting 2022: भारत में गुरुवार को नजर आया चांद, 10 जुलाई को मानयी जाएगी बकरी ईद

कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में इंडेन के कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ते हुए हैं. हालांकि अन्य बड़े शहरों में लोगों को तुलनात्मक रूप से कम राहत मिली है. कोलकाता में इन सिलेंडरों के दाम 182 रुपये कम किए गए हैं.

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 190.50 रुपये कम हुए हैं. चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए गए हैं. हालांकि घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था.

इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था. वहीं मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए गए थे. सबसे पहले 07 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे. इसके बाद 19 मई को भी इनके दाम में बढ़ोतरी की गई थी.

पिछले महीने से नया कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. अब आपको 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 1,050 रुपए अधिक देने होंगे. तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2,550 रुपए से बढ़ाकर 3,600 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए हैं. वहीं 47.5 किग्रा के कमर्शियल सिलेंडर कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 7,350 रुपए देने होंगे. LOT वॉल्व वाले 19 किलोग्राम के सिलेंडर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,800 रुपए से बढ़ाकर 5,850 रुपए कर दी गई है. इसी तरह 47.5 किलो वॉल्व LOT Valve पर सिक्योरिटी डिपॉजिट 8,700 रुपए से बढ़ाकर 9,600 रुपए कर दी गई है.

Share Now

\