10वीं पास युवाओं के लिए CISF कॉन्स्टेबल बनने का बड़ा मौका, 22 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 914 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. सभी पात्र और इच्छुक पुरुष उम्मीदवार CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 914 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. सभी पात्र और इच्छुक पुरुष उम्मीदवार CISF कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन, कुक, मोची, नाई, वॉशर-मैन, बढ़ई, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर और माली के खाली पड़े कुल 914 पद पर भर्तियां की जाएंगी. सभी चयनित लोगों को एनसीआर, दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा मेडिकल टेस्ट के बाद हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगी.
सभी पदों के लिए आयुसीमा 18 से 23 वर्ष तक रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर 2019 शाम 05:00 बजे तक है. चयन प्रक्रिया में दसवीं पास और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे संबंधित और अधिक जानकारी सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.cisf.gov.in/) से प्राप्त कर सकते है.