Cash On Delivery Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान? डिलीवरी के समय OTP से हो रहा Scam, जानें इससे कैसे बचें
(Photo Credit : Twitter)

Cash On Delivery Scam: ऑनलाइन शॉपिंग के सामान की डिलीवरी लेते हुए कई बार आप OTP शेयर करते होंगे. भले ही इसे ऑनलाइन शॉपिंग को सिक्योर बनाने के लिए जोड़ा गया हो, लेकिन स्कैमर्स इसका इस्तेमाल लोगों को ठगने में कर रहे हैं.

NCIB ने भी कुछ वक्त पहले इस बारे में ट्वीट कर लोगों को सावधान किया था. जालसाज ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों पर नजर रखते हैं. ऐसे में स्कैमर्स किसी यूज के यहां कोई पार्सल लेकर पहुंचते हैं. जब पैकेज गलत निकलता है, तो उसे रिटर्न करने के नाम पर वे पूरे स्कैम को अंजाम देते हैं.

NCIB के मुताबिक, आपके पास 'कैश ऑन डिलिवरी' ऑर्डर लेकर डिलीवरी बॉय आता है, आप द्वारा मना करने पर वह ऑर्डर कैंसिल कराने को कहता है. फिर फर्जी कस्टमर केयर द्वारा एक OTP भेजता है. वह OTP बताते ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

कभी भी किसी से अपना OTP शेयर ना करें. ओटीपी सेंसिटिव होते हैं और इसे शेयर करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. अगर कोई आपसे पिन शेयर करने के लिए कहता है, तो उससे पहचान जरूरी जान लें. दूसरों के भेजे अनजान लिंक से ऑर्डर कैंसिल करने की कोशिश ना करें. बल्कि आधिकारिक ऐप के जरिए ही ऐसा करें.