बिहार: बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद 

बिहार के बोधगया शहर के एक बगीचे में शनिवार को एक ऑस्ट्रेलियाई युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर इसकी तफ्तीश कर रही है

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

गया:  बिहार के बोधगया शहर के एक बगीचे में शनिवार को एक ऑस्ट्रेलियाई युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर इसकी तफ्तीश कर रही है. सिटी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हीथ एलन के रूप में हुई है, उसकी उम्र 33 वर्ष है और वो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के उपनगर वेस्टमीड का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो उन्हें इस घटना की जानकारी तब मिली जब स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह राजापुर क्षेत्र से गुजरते हुए इस शव को पेड़ से लटकते हुए देखा.

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि उन्हें लाश के पास से एक डायरी और सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक फोन नंबर लिखा है और यह आग्रह किया गया है कि हीथ की बहन को उसकी मौत की सूचना दे दी जाए.

बताया जा रहा है वो कुछ दिन पहले ही बोधगया घूमने आया था. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. यह भी पढ़ें: बुराड़ी के बाद रांची में सुसाइड कांड- एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

गौरतलब है कि पुलिस इस घटना की बारीकी से छानबीन कर रही है. घटना स्थल पर पटना से फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Share Now

\