Best Short Term Investment Schemes: यदि आपके पास हर महीने कुछ पैसे बचते है, लेकिन आप किसी वजह से उन्हें लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट (Long Term Investments) नहीं करना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ बेहतरीन और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट का विकल्प बताने जा रहे है, जिससे आप अपनी बचत से भी कुछ पैसे कमा सकेंगे. वर्तमान में इस तरह की कई योजनाएं (Saving Plans) चल रही हैं जो इन्वेस्टर्स के मूल की सुरक्षा और बढ़िया रिटर्न की लगभग गारंटी देती हैं. आज हम आपको चार ऐसी ही सुपरहिट इन्वेस्टमेंटआईडिया बताएंगे जो आपको टेंशन फ्री रखने के साथ ही आपकी बचत पर अच्छा रिटर्न देगी.
शॉर्ट टर्म निवेश (Short Term Investment) में 3-5 साल तक के लिए इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप कार खरीदने या विदेश घूमने के लिए पैसे बचाना चाहते हैं, तो शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. आपको बस यह सुनिश्चित करना है कि आप अपने गोल के मुताबिक इन्वेस्टमेंट प्लान चुने और तय समय पर वह पैसा आपके हाथ में आसानी से आ जाये. Investment Tips: आम आदमी के लिए यह बचत स्कीम है सबसे बेस्ट, बढ़िया रिटर्न की पूरी गारंटी
शॉर्ट टर्म डेब्ट म्यूचुअल फंड (Short Term Debt Mutual Funds)
डेब्ट म्यूचुअल फंड अल्पावधि के लिए आदर्श निवेश विकल्पों में से एक हैं क्योंकि इसमें जोखिम बहुत ही कम होता है. जबकि इन्वेस्टर को फिक्स्ड रिटर्न मिलता रहता है. डेब्ट म्यूचुअल फंड में लिक्विड फंड, लो ड्यूरेशन फंड, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड, मनी मार्केट फंड आदि शामिल हैं. इसमें इन्वेस्टर के पैसे कॉरपोरेट बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज, ट्रेजरी बिल, कमर्शियल पेपर और अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश होते हैं. इस वजह से ऐसे डेब्ट फंड का रिटर्न आमतौर पर बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है. आप अपने पैसों को जरुरत के समय निकाल सकते है. इसलिए डेब्ट म्यूचुअल फंड कम जोखिम वाला निवेश माना जाता है.
आवर्ती जमा (Recurring Deposits)
फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह आवर्ती जमा (आरडी) में एकमुश्त निवेश की आवश्यकता नहीं होती है. जबकि आरडी में इन्वेस्टर हर महीने अपनी बचत जमा कर सकता है. यानी आरडी में आपको मासिक आधार पर पैसा निवेश करने की सुविधा मिलेगी. आप अपने नजदीकी बैंक, डाकघर या यहां तक कि ऑनलाइन भी आरडी अकाउंट खोल सकते हैं. आरडी छह महीने से 10 साल के लिए की जा सकती है. आमतौर पर आरडी फिक्स्ड डिपॉजिट के समान ही रिटर्न देते हैं. निवेश की गई राशि पर अर्जित ब्याज पर आपके आयकर स्लैब के अनुसार ही टैक्स लगता है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National savings certificate)
यह एक टैक्स सेविंग शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खोल सकते हैं. यह योजना भारत सरकार की एक पहल है और इसलिए अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है. एनएससी पर लगभग 6.8% प्रति वर्ष (सरकार द्वारा हर तिमाही में संशोधित होता है) का वार्षिक निश्चित ब्याज मिलता है. इस प्रकार एनएससी में इन्वेस्ट करने वाले की नियमित आय की गारंटी होती हैं. इस योजना के दो प्रकार हैं- एक 5 वर्ष और दूसरा 10 वर्ष. हालांकि, इससे मिले ब्याज पर नियानुसार टैक्स भरना होता है.
डाकघर सावधि जमा खाता (National Savings Time Deposit Account)
यह एक और सुरक्षित शॉर्ट टर्म प्लान है जो भारतीय डाक की डाकघर बचत योजनाएं के अंतर्गत है. टीडी में 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इस योजना में ब्याज दरें 5.50-6.70% के बीच हैं. यह योजना 10 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए भी उपलब्ध है. टीडी में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना आवश्यक है, जबकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इन्वेस्टर को आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.