Investment Tips: इस सरकारी स्कीम में करें इन्वेस्ट, बढ़ियां रिटर्न की गारंटी, भविष्य भी होगा सिक्योर
किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे ज्यादा अहमियत उसके मूल की सुरक्षा और बढ़िया रिटर्न होती है. वर्तमान में सरकार कई ऐसी योजनाएं (Saving Plans) चला रही हैं जो इन दोनों की गारंटी देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सुपरहिट स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपको टेंशन फ्री रखने के साथ ही अच्छा रिटर्न देगी.
Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 (Series VII): किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे ज्यादा अहमियत उसके मूल की सुरक्षा और बढ़िया रिटर्न होती है. वर्तमान में सरकार कई ऐसी योजनाएं (Saving Plans) चला रही हैं जो इन दोनों की गारंटी देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सुपरहिट स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपको टेंशन फ्री रखने के साथ ही अच्छा रिटर्न देगी. रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बांड से संबंधित शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को बेहतर किया
सॉवरेन गोल्ड बांड की सातवीं सीरीज शुरू हो चुकी है. अगर आप निवेश करने की सोच रहे है तो यह एक बेहतरीन मौका है. दरअसल आरबीआई भारत सरकार की तरफ से सॉवरेन गोल्ड बांड जारी करता है. ऐसे में निवेशकों के पैसे डूबने का जोखिम नहीं होता है. जबकि निवेशकों को प्रति वर्ष 2.50 प्रतिशत की निश्चित दर से ब्याज भी दिया जाएगा, जो अंकित मूल्य पर हर छह महीने में देय होगा.
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बांड की नई सीरीज 25-29 अक्टूबर 2021 के दौरान 4,765 रुपये प्रति ग्राम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वित्त मंत्रालय ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड स्कीम 2021-22 सीरीज (श्रृंखला VII) के लिए ऑनलाइन आवेदन व भुगतान करने वाले निवेशकों को भी 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (श्रृंखला VII) की बिक्री अवधि के दौरान निर्गम मूल्य यानी इशू प्राइस 4,765 रुपये प्रति ग्राम होगा. इसकी समापन की तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है. हालांकि ऑनलाइन आवेदन व डिजिटल मोड से भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,715 रुपये प्रति ग्राम होगी.
इस बांड में निवेश एक ग्राम के गुणकों में किया जाता है जिसकी अधिकतम सीमा एक व्यक्ति के लिए एक साल में 500 ग्राम है. सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम सरकार ने 2015 में शुरू की थी.