Bank Holidays in October 2022: आज से लगातार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, अक्टूबर महीने में 21 दिन छुट्टी; यहां चेक करें पूरी हॉलिडे लिस्ट

देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो गई है. अक्टूबर के महीने में दशहरा, दीपावली, भाईदूज जैसे कई बड़े त्योहार हैं. कई त्योहारों के चलते अक्टूबर महीने में बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays in October 2022) की भरमार रहेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Bank Holidays in October 2022:  देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो गई है. अक्टूबर के महीने में दशहरा, दीपावली, भाईदूज जैसे कई बड़े त्योहार हैं. कई त्योहारों के चलते अक्टूबर महीने में बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays in October 2022) की भरमार रहेगी. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है और आप इसे आने वाले दिनों में  पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. RBI Tokenization: 1 अक्टूबर से बदल रहा है ऑनलाइन पेमेंट का तरीका, अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड को टोकन बनाना जरूरी; जानें कंप्लीट प्रोसेस.

अक्टूबर महीने की शुरुआत लगातार 9 दिन के बैंक हॉलिडे के साथ हो रही है. अक्टूबर महीने में कुल 21 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. ऐसे में घर से बैंक के लिए निकलने से पहले एक बार हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.

बैंक हॉलिडे लिस्ट अक्टूबर 2022 

बता दें, बैंक में छुट्टियां रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आदेश के अनुसार रहती हैं. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर निर्भर करता है.

Share Now

\
v>

\