Bank Holidays in March: महाशिवरात्रि, होली समेत मार्च में इन 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

मार्च महीने में अपने बैंक के काम शेड्यूल करने से पहले एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Bank Holidays in March: मार्च महीने में अपने बैंक के काम शेड्यूल करने से पहले एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में आप किसी काम के सिलसिले में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. आरबीआई की तरफ से जारी हॉलिडे लिस्‍ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.  Aadhaar, PAN Download: कहीं भी कभी भी आसानी से डाउनलोड करें ये दो महत्वपूर्ण दस्तावेज, जानें पूरा प्रोसेस. 

मार्च में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे बड़े त्योहार हैं. इसके अलावा कई छुट्टियां मार्च महीने में हैं. ऐसे में आप बैंक अवकाश की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कैलेंडर सूची के अनुसार मार्च महीने में बैंक में 13 दिन छुट्टी रहेगी. इन 13 में से 7 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की कैलेंडर सूची के अनुसार हैं, जबकि शेष छुट्टियां शनिवार और रविवार की हैं. बैंकों में छुट्टियां राज्यों के अनुसार अलग-अलग है.

यहां देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट

ध्यान दें कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पर छुट्टी है. बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही ब्रांच में विजिट करें.

Share Now

\