Bank Holiday May 2023: आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम, मई में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

कई सारे कामों के लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में बैंकिंग हॉलिडे से अपडेट होना बेहद जरूरी है. ताकि हम बैंक जाने की दिक्कतों से बचे रहें.

Bank Strike (Photo: PTI)

Bank Holiday May 2023: मई की शुरुआत सोमवार से हो रही है. लेकिन, मई के पहले दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. एक मई को लेबर डे है. इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस भी इसी दिन है. मई 2023 में बैंक कुल 12 दिन तक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है. मई में बुद्ध पूर्णिमा, रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती और कई राज्यों के स्टेट डे भी हैं.

भले ही आज लगभग हर एक तरह की बैंकिंग सर्विस ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से ही मिल जाती हो पर फिर भी कई सारे कामों के लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में  बैंकिंग हॉलिडे से अपडेट होना बेहद जरूरी है. ताकि हम बैंक बंद वाले दिन परेशानियों का सामना ना करना पड़े. Aadhaar Photo Update: आधार कार्ड पर अपनी फोटो कैसे बदलें? जानें स्टेप बाय स्टेप आसान प्रक्रिया!

Share Now

\