बालाकोट एयर स्ट्राइक बड़ी सफलता थी: उत्तरी सैन्य कमांडर

सैन्य अभियान के महानिदेशक (डीजीएमओ) और भारतीय सेना द्वारा आरटीआई के एक जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने पुष्टि की कि भारत ने पहली बार सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था ।

बालाकोट एयर स्ट्राइक बड़ी सफलता थी: उत्तरी सैन्य कमांडर
बालाकोट के पास की तस्वीर (Photo Credit: PTI)

उधमपुर. उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक को बड़ी सफलता बताया है। सैन्य अभियान के महानिदेशक (डीजीएमओ) और भारतीय सेना द्वारा आरटीआई के एक जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने पुष्टि की कि भारत ने पहली बार सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था । लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बालाकोट आतंकी ढांचे पर 26 फरवरी को वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक सराहनीय थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी कामयाबी थी, जहां हमारे विमानों ने दुश्मन क्षेत्र में जाकर आतंकी ठिकाने पर हमला किया।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगले दिन नियंत्रण रेखा के करीब अपना हवाई अभियान चलाया था लेकिन ‘‘करारा जवाब दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पाकिस्तान द्वारा पेश की गयी किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए भारतीय सैन्य बलों में क्षमता और पूरी योजना है।’’ क्या भारत ने सितंबर 2016 के पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक किया था, इस पर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का जवाब नकारात्मक रहा ।


संबंधित खबरें

'ऑपरेशन सिंदूर' से कांप उठा पाकिस्तान, भारत में एक कांच तक नहीं टूटा, अजीत डोभाल ने खोला सबसे बड़ा राज

IAF फाइटर जेट क्रैश: पुराने पड़ चुके 'जगुआर' ने फिर ली 2 पायलटों की जान, भारत एकमात्र देश जो करता है इनका इस्तेमाल

IAF Fighter Jet Crash Video: राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, हादसे में 2 लोगों के हताहत होने की खबर

'ऑपरेशन सिंदूर' का हीरो! क्या है X-गार्ड? राफेल का वो AI हथियार, जिसने 'गायब' होकर पाकिस्तानी मिसाईलों को दिया चकमा

\