Business Shubh Muhurat June 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी तरह के शुभ मंगल कार्य में सफलता पाने के लिए उसे सही तिथि एवं सही समय पर ही शुरु करना चाहिए. हमारे देश में वैदिक काल से शुभ कार्य को शुरु करने से पूर्व ग्रह-नक्षत्रों की गणना करके शुभ मुहूर्त निकालने की परंपरा है. इसे ‘शुभ घड़ी’ या ‘शुभ समय’ भी कहते हैं. शुभ मुहूर्त में शुरु की गयी दुकानें, कार्यालय, फैक्ट्री अथवा वित्तीय लेन-देन में भरपूर लाभ अर्जित करता है, जिससे आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलती है. इससे आपके क्षेत्र में आपको भरपूर मान सम्मान, समृद्धि और मुनाफे की प्राप्ति होती है. Ganga Saptami 2021: आज है गंगा सप्तमी? जानें मोक्षदायिनी माँ गंगा का महात्म्य, पूजा विधि एवं मंत्र!
वर्ष 2021 जून माह में ज्योतिषीय गणना के अनुसार नया व्यवसाय, नई दुकान, नई फैक्टरी अथवा अन्य व्यावसायिक कार्य शुरू करने के लिए सामान्यतः तीन शुभ दिनों के योग बन रहे हैं, जिसमें अलग-अलग समय बताये गये हैं. लेकिन यदि आप अपना स्टार्टअप शुरू करने या दुकान अथवा प्रतिष्ठान खोलने की पक्की योजना बना ही चुके हैं तो किसी श्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य से मिलें. वह आपकी कुंडली, ग्रह-नक्षत्र एवं व्यवसाय के स्वरूप के आधार पर कुछ नई तिथियां भी निकाल सकते हैं. फिलहाल जून 2021 में व्यवसाय संबंधी किसी भी शुभ कार्य के लिए नीचे लिखे तीन दिन के मुहूर्त बनते हैं.
जून 2021 के शुभ मुहूर्त-
शुभ तिथियां | मुहूर्त काल |
07 जून 2021 | 11.03 AM से 13.20 PM तक
15.37 PM से 20.15 PM तक |
17 जून 2021 | 07.18 AM से 12.41 PM तक
14.57 PM से 19.35 PM तक |
25 जून 2021 | 07.32 AM से 12.10 PM तक
14.26 PM से 19.04 PM तक |
सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त में नया काम शुरू करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के चौथे महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के मुताबिक तिथि चुनकर व्यवसाय, प्रतिष्ठान एवं दुकान संबंधित मंगल कार्य का शुभारंभ कर सकते है.