ATM से पैसे निकालने के बाद तुरंत करना चाहिए ये काम, वर्ना हो सकते हैं ठगी के शिकार!

देशभर में एटीएम (ATM) फ्रॉड को लेकर आरबीआई (RBI) समेत सभी बैंक समय-समय पर लोगों को अलर्ट करते रहते है. जरा सी सावधानी बरतकर आप एटीएम से जुड़े फर्जीवाड़े से बच सकते है. हालांकि कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जिसमें शातिर ठग एटीएम डाटा चोरी करने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते है.

ATM (Photo Credits: Pixabay)

देशभर में एटीएम (ATM) फ्रॉड को लेकर आरबीआई (RBI) समेत सभी बैंक समय-समय पर लोगों को अलर्ट करते रहते है. जरा सी सावधानी बरतकर आप एटीएम से जुड़े फर्जीवाड़े से बच सकते है. हालांकि कई ऐसे मामले सामने आ चुके है  जिसमें शातिर ठग एटीएम डाटा चोरी करने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते है. काम की खबर: ATM से कट गए हैं पैसे, तुरंत करें शिकायत, समाधान नहीं होने पर हर दिन मिलेगा 100 रुपये का हर्जाना

लोगों का बैंक डेटा हासिल करने के लिए जालसाज एटीएम बूथ में स्कीमर, कैमरा और वाई-फाई डिवाइस लगाते है. बाद में आसानी से फ्रॉड को अंजाम देते है. जबकि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के लिए उपकरण लगाकर भी लोगों को ठगा जाता है. जबकि कई मामले फर्जी की-बोर्ड के भी सामने आये है, जो एटीएम मशीन में ही लगाये हुए होते है.

एटीएम में इन बातों का रखें ख्याल-

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियम के अनुसार यदि ग्राहक बैंक की हेल्पलाइन या ब्रांच में जाकर किसी भी मुद्दे पर अपनी शिकायत दर्ज करवाता हैं. तो बैंक को जल्द से जल्द ग्राहक की समस्या का समाधान करना अनिवार्य है.

Share Now

\