नयी दिल्ली, 10 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर निरंतरता का संकेत देते हुए सोमवार को लगातार दूसरी बार महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय की बागडोर अपने भरोसेमंद ‘सहयोगी’ अमित शाह को सौंप दी. रविवार को लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने वाले मोदी ने शाह को गृह मंत्रालय आवंटित किया जो 2019 से इस प्रमुख मंत्रालय को संभालते रहे हैं.
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गृह और सहकारिता विभागों का प्रभार फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "विश्वास जताने और मुझे गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री की भूमिका फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार. मोदी 3.0 में, गृह मंत्रालय सुरक्षा पहलों को तेज करना और मजबूत करना जारी रखेगा तथा सुरक्षित भारत के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए नए दृष्टिकोण पेश करेगा."
Gratitude to PM Shri @narendramodi Ji for reposing trust and reassigning me the roles of Minister of Home Affairs and Minister of Cooperation.
In Modi 3.0, the MHA will continue to accelerate and strengthen security initiatives and introduce new approaches to realize PM Modi's…— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 10, 2024
शाह (59) के अलावा पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को भी फिर से यह पद मिला है. राय बिहार के उजियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं. मोदी ने गृह राज्य मंत्री पद के लिए करीमनगर से सांसद और भाजपा की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी चुना.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)