Mustard Oil Price: फिर सस्ता हुआ सरसों तेल, देखें कितने रुपये की हुई गिरावट

सोमवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया है.

तेल (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 27 जून: विदेशों में तेजी के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन, बिनौला सहित लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव में सुधार आया. मलेशिया एक्सचेंज में 5.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में लगभग 1.25 प्रतिशत की मजबूती है. विदेशों में इस तेजी के कारण स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया. GST Council Meet 2022: जीएसटी मीटिंग में कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर लग सकता है 28 फीसदी टैक्स, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

मध्य प्रदेश में सोयाबीन बुवाई का रकबा पिछले साल के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है. देश में डीआयल्ड केक (सोयाबीन खली या डीओसी) का आयात खोले जाने के बाद से देश के किसान सोयाबीन की पैदावार को लेकर अधिक उत्साहित नहीं हैं क्योंकि सोयाबीन से लगभग 82 प्रतिशत खल निकलता है जिसकी बिक्री से किसानों की अच्छी कमाई होती है. जब तक किसानों को पूरा आश्वासन न हो कि उसके फसल (जैसे डीओसी) के निर्यात से उसे लाभ मिलेगा तब तक वह उस फसल को हाथ नहीं लगाते.

मध्य प्रदेश सागर के एक आढ़तिया नीलेश जैन ने कहा कि प्रदेश में इस बार किसान सोयाबीन की जगह मक्के की बुवाई में रुचि दिखा रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के भाव लगभग 50 रुपये लीटर के हिसाब से नरम हुए हैं पर इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहा है. इस समस्या को सुलझाने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिये.

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली, बिनौला के मुकाबले सरसों तेल अभी भी सस्ता है और इसलिए इसकी खपत बढ़ी है. सरसों का इस बार सहकारी खरीद एजेंसियों के पास स्टॉक भी नहीं है और अगली फसल में अभी लगभग साढ़े आठ माह की देर है. आगे जाकर त्योहारों के समय सरसों की दिक्कत बढ़ेगी. सरकार को किसानों को प्रोत्साहन देकर तेल तिलहन का उत्पादन बढ़ाने की पहल करनी होगी और शुल्क घट बढ़ से कोई स्थायी समाधान निकलने की संभावना कम ही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\