ATF Price Hike: हवाई सफर होगा महंगा! 10-15 फीसदी बढ़ सकते हैं टिकट के दाम, ATF के दाम में इजाफा

हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. हवाई यात्रा के लिए जल्द ही यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. गुरुवार को एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

SpiceJet (Photo Credits: Twitter)

ATF Price Hike Today:  एक बार फिर हवाई सफर महंगा होने वाला है. हवाई ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल)-(ATF) के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. एटीएफ के दाम में 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गए है. इसमें 1.41 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 123.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.  बता दें कि, यह मार्च 2022 के बाद से सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इसके साथ ही जेट फ्यूल का भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. Maharashtra: मुंबई हवाई अड्डे का नाम बाल ठाकरे के नाम पर रखने का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

जेट ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बीच स्पाइसजेट ने हवाई किराए में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की बात कही है.  स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि एयरलाइनों की परिचालन लागत को पूरा करने के लिए हवाई किराए में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले भारतीय रुपये के कमजोर होने और ऊपर जाने की निरंतर प्रवृत्ति पर जोर दिया.

अजय सिंह ने  कहा कि हमारा मानना है कि संचालन की लागत को बेहतर बनाए रखने के लिए किराए में न्यूनतम 10-15 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता है." स्पाइसजेट के अध्यक्ष ने एक साल के भीतर कई एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी पर जोर दिया और कहा, "विमानन टरबाइन ईंधन की कीमतों में जून 2021 से 120 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है."

 

सिंह ने सरकार से जेट ईंधन (एटीएफ) पर करों को कम करने का आग्रह करते हुए कहा कि विमानन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी एयरलाइन कंपनियों पर बोझ है. उन्होंने कहा कि "एटीएफ में भारी वृद्धि टिकाऊ नहीं है और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को एटीएफ पर करों को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. हमने पिछले कुछ महीनों में, इस ईंधन मूल्य वृद्धि के अधिक से अधिक बोझ को अवशोषित करने की कोशिश की है, जो कि हमारी परिचालन लागत का 50 प्रतिशत से अधिक है."

Share Now

\