Aadhaar को ऑनलाइन वेरीफाई करना है बेहद आसान, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर बस करना होगा यह काम

आधार (Aadhaar) भारत के निवासी को यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा निशुल्क जारी की गई 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है. आज आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज माना जाता है. आधार ऐसी किसी भी व्यवस्था के संस्थापन में प्रयुक्त हो सकता है, जिसमें निवासी की पहचान प्रमाणित करने की आवश्यकता हो, सेवाओं व लाभों की सुरक्षित उपलब्धता प्रदान की जानी हो.

आधार कार्ड I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File)

आधार (Aadhaar) भारत के निवासी को यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा निशुल्क जारी की गई 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है. आज आधार कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज माना जाता है. आधार ऐसी किसी भी व्यवस्था के संस्थापन में प्रयुक्त हो सकता है, जिसमें निवासी की पहचान प्रमाणित करने की आवश्यकता हो, सेवाओं व लाभों की सुरक्षित उपलब्धता प्रदान की जानी हो. यह सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य पहचान पत्रों से आधार बहुत भिन्न है. दरअसल आधार का सत्यापन (Verification) कहीं से भी ऑफलाइन और ऑनलाइन किया जा सकता है. घर बैठे चुटकियों में पता करें कब और कहां पर हुआ आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसी भी आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कोई भी कहीं से भी कर सकता है. हालांकि वेरिफिकेशन में शख्स की पूरी डिटेल्स नहीं बताई जाएगी. आधार का प्राथमिक उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और सब्सिडी के वितरण में संशोधन लाना, नकली और फेक पहचानों को रद्द करना, क्षति को अवरुद्ध करना, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना हैं.

ऑफलाइन वेरीफाई करने के लिए आधार पर क्यूआर कोड को स्कैन करें. जबकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए लिंक https://resident.uidai.gov.in/verify पर जाएं और 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा (Captcha) टाइप करें. अब वेरीफिकेशन करने के लिए ‘Proceed to verify’ पर क्लीक करें. जबकि आप किसी भी आधार को mAadhaar ऐप के जरिए भी वेरीफाई कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि एम-आधार ऐप की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स ढेर सारी आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं. इस ऐप में आधार कार्ड धारक अपने आधार की सॉफ्ट कॉपी भी स्टोर कर सकता है, जो कई जगहों पर आपके काम आ सकती है.

Share Now

\