Aadhaar-PAN लिंक करने का आज आख़िरी मौका, नहीं तो आपका कार्ड हो सकता है बेकार! अभी भी है समय; तुरंत ऐसे करें लिंक और ये है स्टेटस चेक करने का तरीका

आधार और पैन को लिंक कराने की आखिरी तारीख आज (31 दिसंबर 2025) समाप्त हो रही है. अगर आपने अभी तक दोनों दस्तावेज लिंक नहीं किए हैं, तो यह काम तुरंत पूरा करें. सरकार ने साफ किया है कि 1 जनवरी 2026 से जिनका PAN लिंक नहीं होगा, वे इनऑपरेटिव (निष्क्रिय) हो जाएंगे

(Credit-Wikimedia Commons)

Aadhaar-PAN Linking Deadline Ends Today: आधार और पैन को लिंक कराने की आखिरी तारीख आज (31 दिसंबर 2025) समाप्त हो रही है. अगर आपने अभी तक दोनों दस्तावेज लिंक नहीं किए हैं, तो यह काम तुरंत पूरा करें. सरकार ने साफ किया है कि 1 जनवरी 2026 से जिनका PAN लिंक नहीं होगा, वे इनऑपरेटिव (निष्क्रिय) हो जाएंगे. इसका मतलब है कि आप ITR दाखिल करने, KYC पूरा करने और बैंक या निवेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम नहीं कर पाएंगे.

डेडलाइन मिस करने पर लगेगा जुर्माना

अगर आप आज की डेडलाइन मिस कर देते हैं, तो आधार-पैन लिंक करने से पहले 1,000 रुपये का लेट फीस भरना अनिवार्य होगा। लिंकिंग प्रक्रिया तब भी जारी रहेगी, लेकिन निष्क्रिय PAN के कारण आपको कई जरूरी कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. Aadhaar-Pan Link: पैन से आधार कार्ड लिंक नहीं कराया? अब झेलनी पड़ सकती हैं ये 10 मुश्किलें

PAN को Aadhaar से कैसे लिंक करें?

Aadhaar–PAN Link Status कैसे चेक करें?

नाम/डिटेल्स न मिलने पर क्या करें?

कई बार नाम या जन्मतिथि में अंतर के कारण लिंकिंग फेल हो जाती है।

डेडलाइन खत्म होने से पहले आज ही यह प्रक्रिया पूरी करना आपके लिए आसान और सुरक्षित रहेगा. नहीं तो आपकी दें लें को लेकर मुश्किलने आज के बाद बढ़ जाएगी

Share Now

\