चंद मिनटों में घर बैठे ही सही हो जाएगा आधार कार्ड का एड्रेस, अपनाएं यह आसान प्रक्रिया

आज आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर माना जाता है. इसकी वजह यह है कि इसमें व्यक्ति की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए आधार कार्ड सही होना जरुरी है. अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना चाहते हैं.

आधार कार्ड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आज आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान पत्र के तौर पर माना जाता है. इसकी वजह यह है कि इसमें व्यक्ति की सपूर्ण जानकारियां मौजूद होती है. इसलिए आधार कार्ड सही होना जरुरी है. अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना चाहते हैं और इसे लेकर परेशान हैं, तो बस इन आसान तरीकों से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इसके लिए एक नई सेवा शुरू की है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बिना किसी झंझट के बस एक पिन से अपना पता बदल सकता है. यूआईडीएआई कार्डधारक को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. ध्यान रहें अगर आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में पंजीकृत है तभी आप इस सुविधा का लाभ लें पाएंगे.

ऑनलाइन आधार कार्ड में पता सही करवाने के लिए अपनाएं ये आसान प्रक्रिया:

यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया है कि बैंकों, पोस्ट ऑफिस और सरकारी परिसरों में आधार नामांकन और अपडेट करने की सेवा जारी रहेगी. यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे के मुताबिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और पैन-आईटीआर में आधार का इस्तेमाल संवैधानिक है, इसलिए बैंक खाता खोलने व अन्य सेवाओं के लिए आधार का ऑफलाइन इस्तेमाल जारी रहेगा.

Share Now

\